– एम.आर. जयपुरिया, गोयल कैंपस में रक्षाबंधन महोत्सव
लखनऊ: Seth M.R. Jaipuria, Goel Campus में रक्षाबंधन पर्व प्रकृति और सामाजिक सरोकार के संदेश के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने वृक्षों को राखी (Rakhi) बांधकर मानव और प्रकृति के गहरे बंधन का प्रतीक प्रस्तुत किया। राखी बनाने की प्रतियोगिता में प्रेम, एकता और प्रकृति के विषयों को रचनात्मक रूप में दर्शाया गया।
छात्रों ने विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया। सीनियर विद्यार्थियों ने ‘राखी चैरिटी ड्राइव’ के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए सामान एकत्र कर भेंट किया।
गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि परिवारों में आंतरिक दृढ़ता भी लाता है। प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने इसे प्रेम, सम्मान और विश्वास का प्रतीक बताया।