अमृतपुर/फर्रुखाबाद: लगातार बैराजों से पानी के कारण तहसील क्षेत्र में बाढ़ आ गई है जिसके कारण हालत खराब नजर आ रहे हैं जिसको लेकर जिला अधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आज गंगा पार क्षेत्र में निरीक्षण किया जिसके चलते वह Chitrakoot डिप पर भी पहुंचे। और ग्रामीणों से जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष आई बाढ़ में कई लोगों की इस पानी के बहाव के कारण जान चली गई जिसमें मामा भांजे समेत,कई दोस्तों ने भी दम तोड़ दिया था।
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल प्रभाव से बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता को बंद कर दिया जाए। जिससे जनहानि ना हो। हालांकि मौके पर एक होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है उसके बावजूद भी रहागीर जबरदस्ती बाढ़ के पानी से निकल रहे हैं हादसा होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता फिर भी प्रशासन सतर्क है।
तथा इस मौके पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर, तहसीलदार अमृतपुर , अधिशाषी अभियंता सिंचाई,खंड विकास अधिकारी राजेपुर, जिला आपदा विशेषज्ञ व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।