फर्रुखाबाद: शमसाबाद: कस्बा में साइबर ठगों (Cyber fraud) ने भरोसे का जाल बिछाकर एक युवक से 11 लाख 29 हजार 430 रुपये हड़प (stolen) लिए। पीड़ित आशकीन खान पुत्र युनुस खान निवासी मीरा दरवाजा ने आरोप लगाया कि कस्बे के ही धीरेंद्र पुत्र रामअवतार निवासी पहाड़पुर बैरागढ़ ने आर्थिक मदद के बहाने विभिन्न खातों में रुपये ट्रांसफर कराए।
8 जुलाई 2025 को आरोपी ने पीड़ित के PNB खाते से 20,000 रुपये, उसकी बहन के SBI खाते से 40,000 रुपये और अन्य खातों में 4,500 रुपये मंगवाए। बाद में खाते में 7,611 रुपये होल्ड होने की जानकारी मिली। बैंक मैनेजर और साइबर टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुल 11,29,430 रुपये का लेन-देन किया।
आरोप है कि आरोपी ने रकम लौटाने से इनकार कर CCTV फुटेज और वाहन नंबर भी उपलब्ध नहीं कराए। पीड़ित ने थाना शमसाबाद पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई और फ्रीज की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।