फ़र्रुख़ाबाद: गाँव की मिट्टी में पले-बढ़े और आज डॉक्टर बनकर अपने गाँव लौटे Dr. Ayush Katiyar (MBBS, GIMS ग्रेटर नोएडा) ने जनसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। युवा नेता शिवम कटियार के सहयोग से रविवार को ग्राम कुटरा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 68 रोगियों की जांच, आवश्यक दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया।
वर्तमान में औरैया मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेज़िडेंट के पद पर कार्यरत डॉ. आयुष ग्राम कुटरा के ही निवासी हैं। इस शिविर का उद्देश्य गाँव के लोगों को घर के नज़दीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें रोग-निवारण के प्रति जागरूक करना था।ख़ास बात यह रही कि रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर आए डॉ. आयुष ने जहाँ अधिकांश डॉक्टरों की तरह निजी काम निपटाने के बजाय अपनी छुट्टी को जनसेवा को समर्पित किया।
वहीं गाँव के लोगों के चेहरे पर स्वास्थ्य और भरोसे की नई किरण जगाई। बुज़ुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा गाँव का बेटा आज सच में गाँव का सच्चा सेवक बन गया है।