फर्रुखाबाद: वाल्मीक समाज के लोगों ने जाहरवीर गोगा जी महाराज (Jahavir Gogaji Maharaj) की जयंती धूमधाम से मनाई। परंपरागत मेले का आयोजन हुआ जहां बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने जुड़कर गोगा वीर महाराज की पूजा अर्चना की मां निशान चढ़ाये। मेले की सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम (security arrangements) दिए गए। बताते चलें कि हर वर्ष जाहरवीर गोगा महाराज का मेला कानपुर रोड फतेहगढ़ में भादो पढ़वा को लगाया जाता है।
इस मेले में वाल्मीक समाज के भक्त एक माह में तैयार किए गए निशान का प्रदर्शन करते हैं।एस डी एम रजनीकांत ने फतेहगढ़ कोतवाली के निकट फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया।समाज के संरक्षक श्याम वाल्मीक ने बताया इस वर्ष 85 निशान उठाए गए।सभी निशानो को फतेहगढ़ कोतवाली के निकट से उठाकर भक्तलोग पैदल सी एम ओ कार्यालय के निकट जाहरवीर होगा मंदिर तक ले गए, सभी निशान वाले भक्तों का कमेटी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके सम्मानित किया।
वाल्मीक समाज के यह लोग अलीगंज,एटा,सौरिख,छिबरामऊ,गुरसहायगंज,कन्नौज, अल्लाहगंज,जलालाबाद से भकत लोग निशान बनाकर पैदल लेकर आते हैं।प्रत्येक निशान पर 30 हजार से एक लाख रूपये लागत आती हैं।कमेटी महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि निशान बनाने वाले भक्त पूरे सावन घर पर ही गोगाजी महाराज की पूजा पाठ करते हैं।बिना प्याज,बिना मीट का सात्विक भोजन बनाकर सादा भोजन करते और जमीन पर सोते हैं।
उन्होंने बताया कि वाल्मीक समाज के लोग भादो की नोमी को राजस्थान के हनुमानगढ़ के बागड़ कस्बे में जहां जाहरवीर गोगा का विशाल मेला लगता है। वहां दर्शन करने,पूजन करने जाते हैं।मेले में हजारों की भीड़ के साथ कमेटी अध्यक्ष श्रीकृष्ण वाल्मीक,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार,दिलीप कुमार,सुनीलकुमार ने व्यवस्था संभाली। इसके साथ ही बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने मेरे में भागीदारी की।