ग्राम नहरैया में घर में घुसकर की गई घटना, पीड़िता को आई गंभीर चोटें
मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नहरैया निवासी एक महिला से मारपीट (beaten) और गाली-गलौज करने तथा उसके पुत्र को भी पीटने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (file report) कर ली है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नहरैया निवासी नीरज पुत्री राकेश जाटव ने बताया कि 15 मार्च 2025 को सुबह करीब 11 बजे उसके चाचा भालू पुत्र सोवाराम जाटव, विक्रांत पुत्र भालू, कमल पुत्र भालू और जुगल किशोर पुत्र सोवाराम घर आए और अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसे और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसके शरीर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर बचाव के लिए आए उसके पुत्र आर्यन को भी आरोपियों ने मारा-पीटा। बाद में वह परिजनों के साथ थाने पहुंची, जहां पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।