25 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

गूगल मीट में प्रतिभाग न करने वाले दो दर्जन ग्राम सेवकों को नोटिस

Must read

फर्रुखाबाद: खंड विकास अधिकारी नवाबगंज (Block Development Officer, Nawabganj) की अध्यक्षता में बुलाई गई Google Meet में क्षेत्र के दो दर्जन पंचायत सहायकों ने हिस्सेदारी नहीं की थी जिसको लेकर रिश्तेदारी न करने वाले पंचायत सहायकों को नोटिस जारी करके स्पष्ट की कारण देने के निर्देश दिए गए हैं।

गूगल मीट में बेग, भंगौरा, चांदपुर, हुसैनपुर बांगर, हथौडा, जरहरी, नौगांव,रूखड्या खलीकदादपुर, कुतुबुद्दीनपुर, इमादपुर समैचीपुर, खलवारा, फतनपुर, सिलसण्डा, अमरापुर न० मकोड़ा, वर्रा शादीनगर, पत्योरा, बबना, अठरूड्या, फरीदपुर, उम्मरपुर, कनासी, समैची अठरूड्या, अल्हादादपुर के पंचायत सहायकों ने भाग नहीं लिया था।

अधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी नवाबगंज ने कहा कि इन लोगों के मीट में प्रतिभा न करने से फैमिली आईडी की समीक्षा नहीं हो पाई और कार्य बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के अवेहलना की जाती है एवं विभागीय कार्यों में रूचि नहीं ली जाती है। उन्होंने ग्राम सेवकों से स्पष्टीकरण मांगा और ना स्पष्टीकरण देने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article