फर्रुखाबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Ishwariya Vishwavidyalaya) के विभिन्न सेंटरों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार मनाया गया। नगर के खतरना स्थित ओम शांति भवन में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया प्रमुख समाज सेवी सरदार हरवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इसके अलावा बड़ी संख्या में अनुयायियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।
अपने संदेश में सरदार हरवीर सिंह ने कहा कि राखी नैतिकता एवं चारित्रिक उत्थान का पर्व है और इसकी शिक्षा देता है सेवा केंद्र की शिक्षिका बी. के .दीपिका ने कहा कि परमपिता परमात्मा को सत्य शिव और सुंदर कहा जाता है जीवन में सत्यता को धारण कर कल्याण प्राप्त किया जा सकता है और जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है।
कन्हैया सेवा केंद्र की संचालिका मधुबन ज्योति नेवी विचार व्यक्त किया सभी बहनों ने भाइयों के राखियां बांधीं। इस मौके पर सुधीर धवन मीनू धवन संजय मेहरोत्रा रविंद्र भदोरिया बीके भाई मुरलीधर मौजूद रहे।
प्रिया पिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंडियाना स्थित सेंटर केंद्र संचालिका बीके लता के निर्देशन में रक्षाबंधन कार्यक्रम हुआ जिसके मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संजय गर्ग रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गर्ग ने कहा कि रक्षा सूत्र बधवाने के बाद भाई बहन का प्रेम बढ़ता है और यह रिश्ता अटूट हो जाता है बीके लता ने रक्षा बंधन के पर्व का आध्यात्मिक महत्व बताया इस अवसर पर विपिन बिहारी नरेंद्र मोहन सरिता मीनू प्रेम शंकर आलोक प्रवीण श्याम जी गर्ग आज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।