गंगातट से महाकाल मंदिर तक निकाली गई कहां पर यात्रा
फर्रुखाबाद: ऐतिहासिक महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में सावन त्रियोदशी (Sawan Triyodashi) के अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। इस मौके पर मृत्युंजय महाकाल का पूजन किया गया। कांवड़ यात्रा निकाल कर भगवान शिव पर जल चढ़ाया गया।
लोक मान्यता के अनुसार भगवान शिव को त्रयोदशी पर गंगाजल से जो अभिषेक करता है उसके सभी मुरादे भगवान शिव के आशीर्वाद से पूर्ण होती हैं। कहां पर यात्रा गंगा तट से कादरी गेट होते हुए चौक पहुंची और वहां से होते हुए लोहाई रोड नाला मथुरा साहबगंज चौराहा के बाद महाकाल मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जिला अभिषेक किया।
मंदिर की महंत अर्चना दीक्षित के निर्देशन में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर आलोक दीक्षित एवं सरोज, गोपाल सक्सेना ने प्रसाद की व्यवस्था संभाली राजपाल चंदन महिपाल शिखा सक्सेना रेनू शिवांश अर्चना समेत बड़ी तादाद में भक्त मौजूद रहे यात्रा के ग्राम के बाद मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ।