27.7 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

बाबू-ठेकेदार के बीच मारपीट, कर्मचारी धरने पर

Must read

– पीडब्ल्यूडी विभाग में बिल पास कराने को लेकर हुई मारपीट

मैनपुरी: पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) के खंड तृतीय कार्यालय में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब बिल पास कराने को लेकर एक ठेकेदार और बाबू के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना (strike) शुरू कर दिया है।

मामला दोपहर करीब तीन से चार बजे के बीच का है। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार संतोष यादव अपने भुगतान से जुड़ा बिल लेकर मुख्य लिपिक बबलू कुमार के पास पहुंचा था। वहीं किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद किसी कर्मचारी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

पीड़ित बाबू बबलू कुमार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि ठेकेदार को अधिशासी अभियंता धनुषधारी का समर्थन प्राप्त है, और उन्हीं के इशारे पर यह हमला हुआ। जब ठेकेदार ने हमला किया तो आसपास के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन अधिशासी अभियंता ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, बल्कि ठेकेदार को मौके से भगा दिया। घटना के दौरान मौजूद महिला कर्मचारी आरती ने बताया कि उन्होंने बाबू को बचाने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल एक कर्मचारी पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे विभाग के सम्मान पर हमला है।

विभागीय कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि बड़े अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार छोटे कर्मचारियों को डराने और दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे। इधर, अधीक्षण अभियंता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article