राजेपुर: ग्राम सभा डबरी में अनुसूचित वस्तु विक्रेता (Scheduled Goods Dealers) (कोटे) के चयन की बैठक ग्राम प्रधान (village head) की अनुपस्थिति के चलते बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गई। यह बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जूनियर हाई स्कूल डबरी में आयोजित की गई थी, लेकिन ग्राम प्रधान निधि राजपूत के न आने से कोटे का चुनाव नहीं हो सका।
बैठक में विकास खंड राजेपुर के एडीओ पंचायत विकास सक्सेना, सचिव शिव सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव राजीव सुमन, आपूर्ति निरीक्षक मानेन्द्र सिंह और राघवेंद्र सिंह के साथ करीब 140 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।ग्राम प्रधान निधि राजपूत ने स्पष्ट किया कि गांव में संचालित मां महिला स्वयं सहायता समूह को चुनाव लड़ने की रुचि है, लेकिन वह समूह निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता।
इसी कारण उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया।बैठक बिना ग्राम प्रधान की उपस्थिति के संभव नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। अब चयन प्रक्रिया की नई तिथि की प्रतीक्षा की जा रही है।