25.7 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त, ट्रैक्टर, तांगा और नाव से हो रहा ग्रामीणों का आवागमन

Must read

फर्रुखाबाद: गंगा नदी की बाढ़ से जनजीवन (normal life) बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शाहजहांपुर शमशाबाद मुख्य मार्ग (shahjahanpur shamshabad main road) समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाहजहांपुर शमशाबाद मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी भरने से सड़क पूरी तरह डूब गई है। ऐसे में दोपहिया वाहनों को पार कराने के लिए लोग ट्रैक्टर, तांगा और स्टीमर का सहारा ले रहे हैं।

स्टीमर चालकों द्वारा प्रति बाइक 50 रुपये लेकर उन्हें पानी से निकालकर दूसरी ओर पहुंचाया जा रहा है। इस अव्यवस्थित स्थिति में मजबूर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। वहीं, फर्रुखाबाद की कटरी तौफीक गांव के हालात भी कम नहीं हैं। गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह डूब गया है, जिससे ग्रामीणों को बाहर आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने और बच्चों की पढ़ाई से लेकर बीमारों को अस्पताल पहुंचाने तक सभी काम नाव से किए जा रहे हैं।

बाढ़ प्रभावित इन इलाकों में अब तक प्रशासन द्वारा कोई स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र राहत व बचाव कार्य तेज करने की मांग की है।फिलहाल, गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात गंभीर बने हुए हैं। यदि जल्द राहत कार्य नहीं हुए तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article