25.7 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

डीएम ने बैंकों को योजनाओं के ऋण आवेदन शीघ्र स्वीकृत करने के दिए निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जिले की प्रमुख सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना समेत जनपद के समस्त विभागों की बैंक से संबंधित योजनाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और जिला समन्वयकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग लक्ष्य के सापेक्ष अपनी प्रगति को बेहतर करें, जिससे जनपद राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पर पहुंच सके। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व बैंकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने बैंकों से कहा कि वे विभागीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर ऋण स्वीकृत करें और बिना उचित कारण के आवेदन अस्वीकृत न करें।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बैंक ऑफ इंडिया में 85 तथा स्टेट बैंक में 47 आवेदन लंबित पाए गए। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ग्रामीण बैंक में 15 और बैंक ऑफ इंडिया में 11 आवेदन अब तक स्वीकृत नहीं हो सके हैं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम), जीएम डीआईसी सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी से सामंजस्य बनाकर योजनाओं को गति देने का आह्वान किया, ताकि युवाओं को समय पर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article