28 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

पेट्रोल पंप और बायो डीजल प्लांट की लंबित एनओसी को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में petrol pump व बायो-डीजल संयंत्रों की लंबित एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) के निस्तारण को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे बिना किसी देरी के लंबित प्रकरणों पर अपनी रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि एनओसी जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण हो सके।

इस बैठक में जिला वन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक परियोजनाओं के समयबद्ध संचालन के लिए विभागीय समन्वय और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अनावश्यक विलंब करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक का उद्देश्य निवेशकों और परियोजना संचालकों को सुगमता से कार्य प्रारंभ करने का अवसर देना है, जिससे जिले में औद्योगिक विकास को गति मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article