नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल (Kapil Dev) ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर उनके ऐतिहासिक 2,259 दिन के कार्यकाल पर बधाई दी।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह ने अपने गृहमंत्री कार्यकाल में देश की आंतरिक सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता को एक नई मजबूती दी है। अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ना, आतंकवाद और नक्सलवाद पर निर्णायक कार्रवाई करना, तथा सुरक्षा ढांचे को आधुनिक बनाना उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि अमित शाह न केवल कुशल प्रशासक हैं, बल्कि संगठन के मजबूत स्तंभ भी हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को राष्ट्रहित की धुरी बना दिया है। उनका कार्यकाल देश की सुरक्षा और एकता की मजबूत कहानी है, जिससे प्रेरणा लेकर हम सब मिलकर भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के संकल्प पर कार्य कर रहे हैं।