– बागपत में चांद-सितारा वाली राखियों पर बवाल, साध्वी प्राची ने बताया ‘राखी जिहाद’
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में रक्षाबंधन से पहले बाजारों में इस बार राखियों (rakhi) की नई वैरायटी से ज्यादा एक नए विवाद की चर्चा है। चांद-सितारे की डिजाइन वाली राखियों को लेकर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कड़ा ऐतराज जताया है।
बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने इन राखियों को ‘राखी जिहाद’ करार देते हुए दावा किया कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को भी अब षड्यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे पहले ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के जरिए साजिशें की गईं, अब वैसी ही कोशिशें त्योहारों के माध्यम से की जा रही हैं।
साध्वी प्राची ने हिंदू समाज, विशेषकर बहनों से अपील की कि वे ऐसी राखियां न खरीदें जिनमें इस्लामिक प्रतीक चिह्न जैसे चांद और सितारे बने हों, या जिन्हें दूसरे मजहब के लोगों ने बनाया हो। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बहनें चाहे तो केवल कलावा ही बांध लें, लेकिन त्योहार की आस्था से समझौता न करें। इस बयान के बाद सोशल मीडिया और स्थानीय बाजारों में इसे लेकर बहस छिड़ गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।