27 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

गाँधी गांव में लाखों की चोरी, चोरों ने घर में घुसकर नकदी व जेवर उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी

Must read

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम गाँधी (Gandhi village) में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ (stole cash and jewellery) कर दिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और गृहस्वामी के होश उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, कृष्णवीर सोमवंशी के घर चोरों ने रात के अंधेरे में धावा बोल दिया। चोर मुख्य द्वार की कुंडी तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुए और 50 हजार रुपये नकद तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई, जब घर के दरवाजे टूटे मिले और अलमारी खुली पड़ी थी। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और आस-पास लगे CCTV कैमरों की भी जानकारी ली। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। चोरों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद से गाँधी गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में गश्त न होने पर नाराज़गी जताई और पुलिस प्रशासन से मांग की कि रात्रि सुरक्षा बढ़ाई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों से लोगों का चैन-सुकून छिन गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article