27.3 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के आसार

Must read

फर्रुखाबाद: पहाड़ों पर हुई जोरदार बारिश के चलते बांधों से छोड़े गए पानी में गंगा (Ganga) के जलस्तर को बढ़ाने का काम किया है जिससे गंगा बाढ़ के मुहाने पर आ गई है खतरे के निशान (water level) से चांद सेंटीमीटर नीचे गंगा नदी ने ग्रामीणों के चेहरों पर शिकन पैदा कर दी है ।

उधर गंगा में उफान से तटवर्ती गांवों में कटान तेजी से हो रहा है। तहसील अमृतपुर के तीसराम मढैया, अम्बरपुर, गौटिया, भुडिया भेडा, कंचनपुर सबलपुर, जमापुर, भूडन की मढैया, बरुआ, चित्रकूट आदि कई गाँव गंगा के रौद्र रूप की जद में आ गये हैं। चित्रकूट, इमादपुर सोमवंशी, नगरिया जबाहर, मुड़िया भेड़ा भूड़न की मढैया में तो पानी गाँव के भीतर दाखिल हो गया है।

बीते लगभग 16 घंटे में गंगा का पानी लगभग 10 सेमी. बढ़ गया है। बीते दिन मंगलवार को शाम 4 बजे सिंचाई खंड फर्रुखाबाद के अनुसार गंगा का जल स्तर 136.85 मीटर दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को सुबह 8 बजे गंगा का जल 136.95 मीटर पर दर्ज किया गया। वहीं नरौरा बाँध से गंगा में पानी छोड़े जाने से जल स्तर और बढ़ाने के आसार बन गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article