27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

टैक्योन नेटवर्क्स बनी लखनऊ की पहली सूचीबद्ध आईटी कंपनी

Must read

– बीएसई एसएमई पर दर्ज की ऐतिहासिक लिस्टिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow स्थित टैक्योन नेटवर्क्स लिमिटेड (Tachyon Networks Limited) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर एक नया इतिहास रच दिया है। कंपनी लखनऊ की पहली ऐसी आईटी फर्म बन गई है, जिसने बीएसई पर सफलतापूर्वक लिस्टिंग की है। बुधवार सुबह 10 बजे गोंग बेल बजाकर कंपनी ने औपचारिक रूप से शेयर बाजार में प्रवेश किया।

टैक्योन के ₹20 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का ज़बरदस्त समर्थन मिला और यह इश्यू 20.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। शानदार ओपनिंग के साथ कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का अनुमानित मार्केट कैपिटलाइज़ेशन ₹78 करोड़ हो गया है। लिस्टिंग समारोह बीएसई में बेहद गरिमापूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। दीप प्रज्वलन, राष्ट्रगान, कॉरपोरेट वीडियो और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रेरक भाषणों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

मंच पर कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष कुमार शर्मा, सीईओ नीरज कुमार, सेल्स एवं स्ट्रैटेजी प्रमुख निखिल लक्ष्मण बुरण, टेक्नोलॉजी प्रमुख परेश गोयल और सीएफओ विवेक सिंह सहित बीएसई और हेम सिक्योरिटीज के अधिकारी भी मौजूद रहे। गोंग बेल बजाने के साथ ही जबरदस्त तालियों की गड़गड़ाहट के बीच टैक्योन नेटवर्क्स ने अपना शेयर बाजार में सफर शुरू किया। इस मौके पर मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों की जीत है और यह दिखाता है कि टियर-2 शहरों से भी ग्लोबल टेक कंपनियां निकल सकती हैं। नीरज कुमार ने इसे जिम्मेदारी का क्षण बताया और कहा कि अब कंपनी देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में और बड़ी भूमिका निभाएगी।

सेल्स प्रमुख निखिल लक्ष्मण बुरण ने कहा कि लिस्टिंग से बाजार विस्तार के नए अवसर मिलेंगे और टेक प्रमुख परेश गोयल ने कहा कि यह कदम इनोवेशन और क्वालिटी डिलीवरी को और मज़बूती देगा। सीएफओ विवेक सिंह ने बताया कि आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग डेब्ट कम करने, वर्किंग कैपिटल मजबूत करने और व्यवसाय विस्तार में होगा।

टैक्योन नेटवर्क्स एक एंड-टू-एंड आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जो सरकारी और निजी संस्थानों को नेटवर्किंग, डेटा सेंटर, क्लाउड, आईटी सिक्योरिटी, सर्विलांस और टेक्निकल सपोर्ट जैसी सेवाएं देती है। कंपनी बीएसएनएल, यूपीडेस्को, आईटीआई जैसे सरकारी संस्थानों के साथ इंपैनल है और रकस, सोफोस, नोकिया, डेल जैसे ब्रांड्स की पार्टनर है।

आईएसओ और सीएमएमआई सर्टिफाइड टैक्योन को 2022 में “गवर्नमेंट पार्टनर ऑफ द ईयर” अवॉर्ड भी मिल चुका है। लिस्टिंग के साथ कंपनी अब देशभर में अपने आईटी समाधानों को विस्तार देने के लिए तैयार है। टैक्योन का हेडक्वार्टर लखनऊ में है और दिल्ली में इसका ब्रांच ऑफिस कार्यरत है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article