फर्रुखाबाद: मारपीट के मुकदमे (case) में गवाही न देने का दबाव बना रहे दबंग पीड़िता व उसके पति को गाली गलौज किया और अश्लील हरकतें की । इस बात की शिकायत पीड़िता ने SP को दिये शिकायती पत्र में करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पीड़िता राशिका गुप्ता पत्नी उदित गुप्ता निवासिनी मोमवत्ती गली ने कहा कि पीड़िता की दुकान लालाज के सामने लेडीज फुटवियर की दुकान है।मोहल्ले में प्रभाकर अवस्थी (छोटू) पुत्र प्रमोद अवस्थी रहता है और वह वहीं स्थित यूको बैंक में कोई प्राइवेट काम करता है, प्रार्थिनी का खाता यूको बैंक में था, और जब वह बैंक जाती थी तो प्रभाकर उर्फ छोटू अश्लील हरकतें करता था।
इस कारण प्रार्थिनी ने अपना दूसरा खाता सेन्ट्रल बैंक में खुलवा लिया लेकिन इसके बाबजूद गंदी अश्लील हरकतें बंद नही हुयी।बीते वर्ष 2023 में इसके पिता एवं भाईयों ने पीड़िता के पति पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मुकदमा इन लोगों पर कोतवाली में दर्ज कराया था जो कि विचाराधीन है। प्रभाकर उर्फ छोटू प्रार्थिनी की दुकान के सामने स्थित लाल जी की दुकान पर जब तक मोटर साइकिल खड़ी करके की गलत हरकतें करता है। दिनांक 1 अगस्त को पीड़िता अपने पिता जो कि काफी बीमार चल रहे हैं को देख कर वापस घर आ रही थी, और जैसे ही अपनी गली में आयी तो प्रमोद अवस्थी मंदिर के पास खड़ा था पीड़िता को देखते ही वह अश्लील कमेंट करने लगा, पीड़िता ने ने वहां कुछ भी नहीं कहा और चुपचाप घर के अन्दर आ गयी।
उसे बहुत बुरा लगा, कि पहले तो लड़का अश्लील हरकतें करता था अब बाप ने गालियां देना शुरू कर दिया। को रोते देख जब पति ने पूंछा तो उसने पूरी बात बतायी तो वह कहने लगे कि मारपीट वाले मुकदमें में मेरी गवाही होना, ये लोग उन्हें भी धमका रहे हैं और गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।