सीहोर: जिले की मंडी थाना (Mandi police station) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब तीन साल से फरार चल रहे ठगी के एक आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार (police custody) कर लिया है। आरोपी याकूब उर्फ माकूब, उम्र 71 वर्ष, पीतल की ईंटों को सोने के बिस्किट बताकर लोगों से लाखों की ठगी करता था।
थाना मंडी में दर्ज मुकदमा के तहत आरोपी वर्ष 2022 से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार याकूब ने एक व्यक्ति को पीतल की ईंटों को सोना बताकर करीब 7 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद से ही आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक शुक्ला ने दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनन्दना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी मंडी सुनील मैहर के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी।
पुलिस की टीम में शामिल उप निरीक्षक दिनेश सहगल, प्रधान आरक्षक उमेश वर्मा और आरक्षक नेपाल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5 अगस्त 2025 को इछावर रोड से गिरफ्तार किया। याकूब को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्तमान में रोशनपुरा कुड़ी थाना इछावर में रह रहा था, जबकि मूल रूप से वह जूना पानी थाना कोतवाली, जिला सीहोर का निवासी है।