6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

गर्लफ्रेंड को घुमाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए बने बाइक चोर, 5 गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

Must read

लखनऊ: गर्लफ्रेंड को घुमाने और रेस्टोरेंट में महंगा खाना खाने के शौकीन युवकों ने जब खर्चों पर काबू नहीं पाया, तो चोरी की राह पकड़ ली। Lucknow की आशियाना पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो सस्ती कीमतों पर चोरी की बाइक बेचकर अपने शौक पूरे कर रहा था। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (arrested) किया है। इनके पास से चोरी की 21 बाइक बरामद की गई हैं। डीसीपी सेंट्रल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इन चोरों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।

डीसीपी के अनुसार, जीशान अली निवासी किशोर विहार कॉलोनी, कैम्पबेल रोड, बालागंज थाना ठाकुरगंज की तहरीर पर बाइक चोरी का केस दर्ज किया गया था। साथ ही लखनऊ के अन्य तीन थाना क्षेत्रों में भी बाइक चोरी की शिकायतें मिली थीं। जांच के दौरान इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक-एक करके आरोपियों को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे गर्लफ्रेंड को घुमाने, महंगे फोन रखने और रेस्टोरेंट में खाना खाने जैसे शौक के लिए पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी कर रहे थे। चुराई गई बाइकें महज पांच से छह हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी जांच कर रही है और बरामद बाइक मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस टीम ने मंगलवार को देवीखेड़ा रोड थाना आशियाना से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें सूरज गौतम उर्फ छोट (महादेवा, बाराबंकी), सुमित सिंह उर्फ शानू (मानसनगर), अभिषेक राजपूत उर्फ गंग (रिक्शा कालोनी सेक्टर एम), रवि थापा उर्फ एनडी और सूरज उर्फ अंश सिंह (एलडीए कालोनी सेक्टर ई, सरोजनी नगर) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना सूरज गौतम है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article