26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

पेट्रोल पंप पर दबंगों की हैवानियत, मारपीट में पालतू कुत्ते की गई जान

Must read

– लोहे के कड़े से हमला, दो युवक घायल, ई-ब्लॉक राजाजीपुरम का मामला

लखनऊ: राजधानी में दबंगई की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें पेट्रोल पंप (petrol pump) पर हुए विवाद के दौरान दबंगों ने न सिर्फ दो युवकों को पीटा बल्कि उनके साथ मौजूद पालतू कुत्ते को भी बेरहमी से मार डाला (pet dog killed) । घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम ई-ब्लॉक की है।

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। दबंगों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने साथ में मौजूद पालतू कुत्ते पर लोहे के कड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी बर्बरता निंदनीय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दबंगों की तलाश जारी है।

यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में बढ़ रही असहिष्णुता और हिंसा की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article