सीडीओ विनोद कुमार गौड़ ने किया अधिकारियों का मार्गदर्शन
फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (National Village Swaraj Campaign) के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (Panchayat Advancement Index) विषय पर सोमवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ ने की। प्रशिक्षण में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, मनरेगा, शिक्षा, कृषि, राजस्व एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि विभागों से संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने डाटा को सही एवं अद्यतन रखें और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करें।
जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के कार्यों का सटीक मूल्यांकन करना है, जिससे सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके। परियोजना निदेशक कपिल कुमार ने कहा कि यह इंडेक्स ग्राम पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता लाता है, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति और गुणवत्ता आती है।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षक धनंजय कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को इंडेक्स की नौ थीम, 147 इंडिकेटर्स और 227 डेटा पॉइंट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैसिलिटेटर द्वारा इन डेटा पॉइंट्स को भरने की प्रक्रिया कैसे सुनिश्चित की जाए, इसका भी मार्गदर्शन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में डीपीएम विजयपाल, जटाशंकर मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने सहयोग प्रदान किया। अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने सभी अधिकारियों और प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया।