फर्रुखाबाद: क्षेत्र में गंगा नदी (The River Ganges) का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे तटीय इलाकों में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है। सोमवार को गंगा के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद यह 136.60 मीटर से बढ़कर 136.80 मीटर तक पहुंच गया है। यह जलस्तर खतरे के निर्धारित निशान 137.10 मीटर से मात्र 30 सेंटीमीटर नीचे है, जो कि बाढ़ की आशंका को और प्रबल कर रहा है।
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का मुख्य कारण नरौरा बैराज से छोड़ा गया पानी है। सोमवार को नरौरा बांध से गंगा नदी में कुल 80,447 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले और तटीय क्षेत्रों में जलभराव और कटान की स्थिति बनने लगी है।
अमृतपुर क्षेत्र की कटरी और निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के बीच बाढ़ को लेकर बेचैनी बढ़ गई है।प्रशासन ने हालात को गंभीरता से लेते हु…