लखनऊ: राजधानी में लगातार हो रही मूसलधार बारिश (heavy rains) के चलते सोमवार को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी (holiday) घोषित कर दी गई है। जिला प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और भारी जलभराव को देखते हुए लिया है।
रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और यातायात भी बाधित हो रहा है। प्रशासन ने सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों को आज के लिए पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने क्या कहा?
जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग से मिले पूर्वानुमान और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।