कमालगंज: ग्राम पंचायत नगला भीखा में देर रात एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल टल गया। गांव के मुख्य मार्ग पर Sarfabad निवासी पंकज पुत्र रामऔतार द्वारा चलाए जा रहे ट्रक ने बिजली के चार खंभों को जोरदार टक्कर मार दी, जिनमें दो पर भारी ट्रांसफार्मर (transformers) लगे हुए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी खंभे टूट गए और ट्रांसफार्मर ज़मीन पर गिर पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज बीते दो दिन पहले अपने घर ट्रक लेकर आया था। रात करीब 12 बजे पारिवारिक विवाद के चलते वह ट्रक लेकर घर से निकल पड़ा। गांव से कुछ ही दूरी पर उसका ट्रक अनियंत्रित हो गया और खंभों से टकरा गया। ट्रक में बड़े-बड़े जनरेटर लदे हुए थे, जिससे टक्कर की तीव्रता और भी बढ़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में होती तो भारी जनहानि की आशंका थी, क्योंकि यह मार्ग ग्रामीणों की नियमित आवाजाही वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही रात में ही उपनिरीक्षक बलवीर मौके पर पहुंचे और चालक पंकज को हिरासत में ले लिया।इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार कमालगंज से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर मिला। बिजली विभाग की टीम सुबह तक मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया।ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतज़ाम व जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।