25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

नीति आयोग के मानकों पर नवाबगंज ब्लॉक ने हासिल की सम्पूर्ण सफलता

Must read

नवाबगंज: विकासखंड में को सम्पूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन विकासखंड सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार के नीति आयोग (Niti Aayog) के निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें नवाबगंज (Nawabganj) विकासखंड को छह प्रमुख इंडिकेटर्स स्वास्थ्य विभाग के तीन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का एक, कृषि विभाग का एक तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का एक में शत प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ए एन एम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं बी एम एम जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 50 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत नवाबगंज के अध्यक्ष अनिल राजपूत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अमरेश सिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) सुदेश कुमार, एडीओ पंचायत किशनपाल सिंह, सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय, बीपीसीएम, सीएम फेलो इंदल बाबू समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।मुख्य अतिथियों ने सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने में इसी तरह तत्पर रहेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article