फर्रुखाबाद: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ओमनिवास जटवारा जदीद अंगूरीबाग में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राज योगनी शोभा ने कहा कि इस पावन पर्व के अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है उनके माथे पर तिलक लगाकर मुख मीठा कराते हैं और उनकी दीर्घायु की कामना करती है बदले में भाई अपनी जान देकर भी अपनी बहन की रक्षा की कामना करता है।
वास्तव में रक्षाबंधन पवित्रता और भाईचारे की शपथ पर आधारित है हम सबको अपने मन वचन और कर्म की पवित्रता बनाए रखने और विश्व बंधुत्व की भावना रखने पर ध्यान देना है जब हम स्वयं को निर्विकार और पवित्र बनाने का प्रयत्न करेंगे तब हम अपने जीवन को दिव्यगुणो से परिपूर्ण कर सकेंगे और हमारी जीवन यात्रा सुगम होगी तथा एक सुंदर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे रक्षाबंधन आध्यात्मिक रूप से पवित्रता का त्यौहार है।
रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है जो प्रेम और सुरक्षा की भावना दर्शाता है रक्षाबंधन पर हम अपने मन वचन कर्म को पवित्र रख सबके प्रति प्रेम और सम्मान भाव रख अपनी सोच को सकारात्मक रख दूसरों को भी सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा देना हमारा कर्तव्य है यह पर्व हमें भगवान के प्रेम की याद दिलाता है और हमें उनके प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरणा देता है जब हम पवित्र और प्रेम के मार्ग पर चलेंगे तभी सुखी और समृद्ध जीवन जी सकेंगे हमें भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करना चाहिए।
दूसरों के साथ भी प्रेम और ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने सभी भाई बहनों के आत्म स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और वरदानों से भरपूर किया इस मौके पर ब्रह्माकुमारी संतोष बहन पूनम बहन एकता बहन सभी बहनों ने आत्म स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांध कर मुख मीठा कराया,इस मौके पर मनोज दीक्षित संजय गर्ग उपासना कटियार अनूप पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये।