पुलिस ने चार लोगों का किया शांति भंग में चालान
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित कोतवाली मोहम्मदाबाद के मुख्य गेट (Kotwali gate) के सामने सोमवार को दो बाइक मिस्त्रियों (bike mechanics) के बीच मामूली बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते ही दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। रिंच, पाना और लात-घूंसे चलने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और चार व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया।
जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर मोहम्मदाबाद निवासी रमेश शुक्ला के पुत्र विवेक शुक्ला व विशाल शुक्ला तथा इरफान खान के पुत्र रेहान खान व खालिद खान के बीच अर्चित पाल की स्कूटी को संभालने को लेकर कहासुनी हो गई थी। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई।
कोतवाली के सामने हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया और शांतिभंग की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्ष पहले से एक-दूसरे से व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते टकराव की स्थिति में थे, स्कूटी को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने विवाद को आग की तरह भड़का दिया।