फर्रुखाबाद: सावन माह में Kanwar Yatra के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कांवड़ ले जा रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बाहर नाल के पास हुई, जब कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हेमलापुर निवासी अजीत पाल पुत्र शेर सिंह अपने दोस्त हरिओम उर्फ गुड्डू के साथ बाइक से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाहर नाल के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में अजीत पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक अजीत पाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।