गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से हिरासत में लेने के बाद मीडिया के सामने पेश किया है। एसपी डॉ. ओमवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उमर की मां आफसा अंसारी पर ₹50,000 का इनाम घोषित है।
पूरा मामला 2021 में गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक विवादित प्रॉपर्टी जब्ती से जुड़ा है, जो धारा 14(1) के तहत डीएम के आदेश पर जब्त की गई थी। मार्च 2025 में एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस कार्रवाई को विधिसम्मत ठहराया। लेकिन उसी प्रकरण में की गई एक अपील के दौरान आफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर का मामला सामने आया, जिसमें उमर अंसारी की भूमिका भी उजागर हुई। इसी केस में उमर अंसारी की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने उमर के वकील लियाकत अली के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत: ₹10 करोड़।