26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

ग्राम पंचायत सिरौंज का संपर्क मार्ग जलमग्न, ग्रामीणों में नाराजगी

Must read

जहानगंज: ग्राम पंचायत सिरौंज (Gram Panchayat Sironj) को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग इन दिनों जलमग्न स्थिति में है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण पानी भर गया है और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव के लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान विमल यादव ने जिम्मेदारो से गुहार लगाई कि रास्ते में कम से कम मिट्टी डलवा दी जाए या ऊपर से ईंट के टुकड़े डलवा दिए जाएं ताकि निकलने में थोड़ी आसानी हो सके।

लेकिन बार बार शिकायतों के बावजूद कोई पहल हुई और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने ध्यान दिया।गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को इस रास्ते से निकलना सबसे मुश्किल हो रहा है। कीचड़ और जलभराव के कारण आए दिन फिसलने की घटनाएं हो रही हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही रास्ते की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो वे पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article