प्रशासन पर उठे सवाल, परिजनों ने मांगा मुआवजा
फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव में सोमवार वार को तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। बारिश (Rain) से कमजोर हो चुके मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर छह मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चों को आनन-फानन में परिजन डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (hospital) लेकर पहुंचे, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सफाई रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारीआशुतोष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके पर पहुंचे। डीएम और एसपी ने लोहिया अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने घायलों का इलाज शुरू कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जर्जर मकानों की सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। हादसे के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी तुरंत नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में रोष देखा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग के साथ गांव में जर्जर मकानों की जांच और मरम्मत कराने की गुहार लगाई, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बच्चों की जान बचाई जा सके।