26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

हल्की बारिश में बिजली का खंभा गिरा, दो दुकानदार घायल – लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा

Must read

फर्रुखाबाद: शहर में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। रविवार को हल्की सी बारिश ने ही बिजली विभाग की पोल खोल दी, जब होरीलाल मार्केट के सामने एक जर्जर बिजली का खंभा अचानक गिर (pole fell down) पड़ा। हादसे में सड़क किनारे राखी की दुकान लगाए बैठे दो दुकानदार – पुष्कर और आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खंभा काफी समय से जर्जर हालत में था और हल्की बारिश होते ही वह अचानक गिर गया। खंभे के नीचे आने से दुकानदारों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूटा

मार्केट के दुकानदारों और राहगीरों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि विभाग को कई बार खंभों की जर्जर हालत की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब यह लापरवाही हादसों में तब्दील हो रही है।

बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पूरे क्षेत्र में खंभों की स्थिति का निरीक्षण कराया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है। घायल दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया जाए। क्षेत्र के सभी जर्जर खंभों की तत्काल मरम्मत या बदलाव किया जाए। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article