लखनऊ: नगर निगम जोन 6 के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुबग्गा थाना के ठीक सामने स्थित पीडब्ल्यूडी की सर्विस रोड को जेसीबी मशीन से बीच में से खोदकर कूड़ा डंपिंग (Garbage dump) प्वाइंट बनाया जा रहा है। इस कार्य के लिए आवश्यक अनुमति के बारे में जब पत्रकारों ने अधिकारियों से पूछा तो कोई भी वैध परमिशन उपलब्ध नहीं कराई गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सर्विस रोड राहगीरों के लिए एकमात्र आसान रास्ता थी, जिसे अब खुदाई के चलते बर्बाद कर दिया गया है। नतीजतन, आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पहले मिट्टी को जेसीबी से खोदकर डंपरों में भरकर ले जाया गया और अब उसी जगह को बीच से खोदकर कूड़े का अड्डा बना दिया गया है।
जनता के लिए बने सार्वजनिक स्थान को इस तरह से तोड़कर जबरन कूड़ा डालने का पॉइंट बनाया जाना कानून और शहरी नियमों की खुली अवहेलना है। स्थानीय लोग नगर निगम की इस कार्यप्रणाली से आक्रोशित हैं और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।