फर्रुखाबाद: बिजली विभाग (Electricity department) द्वारा काटे गए पेड़ बीचो-बीच सड़क पर डाल दिए गए जिस कारण से मार्ग पूरी तरह से अवरोध हो गया है जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासियों ने संबंधित विभाग को शिकायती पत्र (complaint letter) देकर पेड़ उठवाने और रास्ते को सुचारु करवाने की मांग की है।
बताते चलें कि कादरी गेट से लखूला मार्ग जो की काफी व्यस्त रास्ता है पर बिजली विभाग द्वारा पेड़ों का कटान कराया गया था इन पेड़ों को मार्ग के आसपास व बीच में डाल दिया गया और किसी के द्वारा उठावाया नहीं गया है जिस कारण से मार्ग पूरी तरह से अवरोध हो गया है।
इस क्षेत्र में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर भी है इस मंदिर में आने जाने वालों के साथ-साथ इधर से निकलने वाले यात्री और वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय निवासियों ने जल्द से जल्द पेड़ हटाए जाने की मांग की है।