फर्रुखाबाद: कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था कलार्पण की साधारण बैठक Lucknow के गोमती नगर स्थिति कथक प्रशिक्षिका चित्रा मिश्रा के प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई बैठक में फर्रुखाबाद इकाई (Farrukhabad unit) के कार्यों की जमकर सराहना की गई। क्षेत्रीय अवध प्रांत की बैठक में विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने अपने जिले कर प्रारूप प्रस्तुत किए।
बैठक के मुख्य वक्ता केंद्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की साथ ही हरिद्वार से 29 से 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेश के बारे में चर्चा की ।
मुख्य अतिथि शशिकांत मिश्रा ने सभी से संगठन को बल देने व कला के प्रति समर्पित रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर कई जिलों के जिला संयोजकों की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया । आभार योगेश कुमार ने व्यक्त किया । इस अवसर पर राम मोहन शुक्ल, डॉक्टर सर्वेश श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, दिलीप कश्यप, नीरज शर्मा, विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।