26.2 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

यूथ इंडिया न्यूज पर बाराबंकी की 18 प्रमुख खबरे

Must read

1- रामसनेहीघाट में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ा

वार्ड 13 में जलभराव से परेशान लोग, फॉगिंग और दवा छिड़काव की मांग

नगर पंचायत से जल्द कार्रवाई की उम्मीद

रामसनेहीघाट, Barabanki। मानसून की बारिश के बाद रामसनेहीघाट नगर के वार्ड नंबर 13 में डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जलभराव के चलते मच्छरों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत से फॉगिंग और एंटी लारवा दवाओं के छिड़काव की मांग की है। स्थानीय मोहम्मद आरिज़, गुड्डू, कैय्यूम, आरिफ घोसी सहित कई लोगों का कहना है कि अब तक क्षेत्र में न तो फॉगिंग कराई गई है और न ही किसी प्रकार की दवा का छिड़काव हुआ है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है।

प्रशासन ने दिया भरोसा, लोगों में असंतोष

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने बताया कि फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही एंटी लारवा का छिड़काव भी शुरू होगा। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि ज़मीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस काम नहीं दिखा है।

चिकित्सकों की सलाहः रखें साफ-सफाई

स्थानीय चिकित्सक डॉ. रईस खान ने बताया कि मानसून के समय डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घर और आसपास सफाई रखें, जलभराव न होने दें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

2- महिला ने लेखपाल पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

एसडीएम ने तहसीलदार को जांच सौंपी, वायरल वीडियो से हड़कंप

संपूर्ण समाधान दिवस में रोते हुए दी शिकायत

फतेहपुर, बाराबंकी। थाना बड्डूपुर क्षेत्र की एक महिला ने हल्का लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में हंगामे जैसे हालात खड़े कर दिए। महिला ने बताया कि लेखपाल ने मुकदमा हटाने और मकान न गिरवाने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी। इस दौरान किसी ने कथित तौर पर रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला बड्डूपुर के काजी बेहटा गांव से जुड़ा है। पीड़िता साजिदा का कहना है कि लेखपाल कुलदीप पटेल ने उसके मकान पर धारा 115 सी के तहत कार्रवाई की थी और उसे हटवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वीडियो में एक व्यक्ति महिला से रुपये लेकर लेखपाल को देता दिख रहा है, साथ ही महिला की कुछ बातें भी लेखपाल हंसते हुए स्वीकार करते दिखाई दे रहा है। हालाकि अखबार इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता। इस प्रकरण में लेखपाल ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

उनका कहना है कि महिला का मकान तालाब की जमीन पर बना है, जिसे हटाने के लिए वैधानिक कार्रवाई चल रही है। उन्होंने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर तहसीलदार को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित लेखपाल से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई तय मानी जा रही है।

3- पटरियों की अनदेखी से जर्जर हो रहे ग्रामीण मार्ग

ढे़मा समेत कई गांवों में सड़कों के किनारे धंसे, राहगीर हो रहे परेशान

मरम्मत नहीं हुई तो आवागमन ठप होने का खतरा

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रीढ़ माने जाने वाले संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाली की तस्वीर बन चुके हैं। पटरियों की उपेक्षा ने सड़कों की उम्र और गुणवत्ता दोनों पर असर डालना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के कई डामर और खड़ंजा मार्ग अब टूट-फूट और धंसाव के शिकार हो रहे हैं, जिससे आवागमन संकट में पड़ गया है।

ढे़मा ग्राम पंचायत में डामर रोड से पंचायत भवन तक जाने वाला मार्ग और पूर्व माध्यमिक विद्यालय तक का ईंट मार्ग, दोनों जगहों पर पटरियों के कमजोर या नदारद होने के चलते ईंटें उखड़ने लगी हैं। हालत यह है कि कुछ स्थानों पर सड़कें धीरे-धीरे किनारों से बैठने लगी हैं। वहीं पूरे हार से बसायगपुर होते हुए मवई संपर्क मार्ग तक पहुंचने वाली डामर सड़क भी जर्जरता की चपेट में है। कई जगहों पर पटरियाँ पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं, जिससे सड़क का किनारा टूटकर गड्ढों में तब्दील हो रहा है।

इससे दुपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को बड़ी परेशानी हो रही है। गांवों की ओर जाने वाले ईंट-खड़ंजा मार्ग भी पटरियों के अभाव में तेजी से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ईंटों के उखड़ने से सड़कों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में ये मार्ग आवागमन के लायक नहीं बचेंगे।

ग्रामीणों ने उठाई आवाज

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मार्गों की जांच कर तत्काल मरम्मत और पटरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों का संपर्क बना रहे और विकास की गति न रुके।

4- गड्ढों में तब्दील सड़क से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे

भाकियू के नेतृत्व में मूर्तजीपुर मोड़ पर लगा धरना टेंट

दो वर्षों से जर्जर संपर्क मार्ग से जान जोखिम में डाल चल रहे लोग

ज़ैदपुर, बाराबंकी। मूर्तजीपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल हालत से त्रस्त ग्रामीणों ने अब आवाज़ बुलंद कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में रविवार को ग्रामीणों ने मूर्तजीपुर मोड़ पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि सिद्धौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मूर्तजीपुर गांव का संपर्क मार्ग बीते दो वर्षों से बेहद खराब स्थिति में है। ज़ैदपुर-सिद्धौर मुख्य मार्ग से गांव की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है, लेकिन पूरी सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई है और गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा ने बताया कि गांव तक की यह सड़क लंबे समय से निर्माण के इंतज़ार में है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को कई बार ज्ञापन देकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सड़क की खराब हालत के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। धरने में पंकज पटेल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, सुनील सिंह, सुरेंद्र वर्मा, कलीमुद्दीन और कपिल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा।

5- स्वच्छता सर्वेक्षण में हरख ब्लॉक को जिले में पहला, मंडल में चौथा स्थान

चार हजार से अधिक ग्रामीणों ने ऐप के जरिए दिया फीडबैक

ब्लॉक के अधिकारियों को अयोध्या मंडल स्तर पर किया गया सम्मानित

हरख, बाराबंकी। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत हरख ब्लॉक ने जनपद में प्रथम और अयोध्या मंडल में चौथा स्थान हासिल किया है। सर्वे के दौरान ब्लॉक की 75 ग्राम पंचायतों से करीब 4002 ग्रामीणों ने भारत सरकार के मोबाइल एप के जरिए गोपनीय फीडबैक दिया। ब्लॉक क्षेत्र के 102 राजस्व गांवों में लगभग पौने दो लाख की आबादी निवास करती है।

सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बड़े पैमाने पर धनराशि व्यय की जाती है, जिसकी गुणवत्ता आंकने के लिए यह फीडबैक अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलाया गया। हालांकि, ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर क्या फीडबैक दिया, यह तो ग्राम पंचायतों को मिलने वाली ग्रेडिंग से स्पष्ट होगा। इस उपलब्धि के लिए ब्लॉक के प्रभारी सहायक पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार और खंड प्रेरक प्रदीप यादव को अयोध्या मंडल स्तर पर सम्मानित किया गया है। प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश कुमार ने बताया कि यह सफलता ग्रामीणों की सहभागिता और टीमवर्क का परिणाम है।

6- भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा की बैठक में पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

निंदूरा, बाराबंकी। भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा (अराजनैतिक) के तत्वावधान में अनवारी चौराहा स्थित नवीन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज सम्राट ने कार्यालय का उद्घाटन किया और नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कौशल किशोर रावत को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मोहित यादव को राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी और मोहम्मद इरफान को प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया। अध्यक्ष अनुज सम्राट ने युवाओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत, अंकुल यादव, असगर सिद्दीकी, सूरज पासी, सुधीर रावत, मुकेश पाल, रिजवान और आदिल भी उपस्थित रहे।

7- उत्तराखंड की तर्ज पर ैब् दर्जा देने की उठी मांग

निषाद पार्टी ने सौंपा ज्ञापन, मछुआ समाज को ैब् में शामिल करने की मांग

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। निषाद पार्टी युवा मोर्चा ने तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मछुआ समुदाय को अनुसूचित जाति (ैब्) का दर्जा देने की मांग की। ज्ञापन में उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में विशेष विधेयक पारित करने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार निषाद ने बताया कि मझवार और तुरैहा जातियां पहले ही अधिसूचित अनुसूचित जाति की सूची में दर्ज हैं। वर्ष 2016 की राज्यपाल अधिसूचना के बावजूद इन्हें आज भी व्ठब् प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं, जिससे समाज को उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

ज्ञापन में कहा गया कि कहार, केवट, निषाद, मल्लाह, भर, राजभर, प्रजापति, धीवर और मछुआ आदि जातियां एक ही सामाजिक समूह से हैं, जिन्हें एक समान दर्जा मिलना चाहिए। पार्टी की मांग है कि इन जातियों को ैब् प्रमाणपत्र दिए जाएं और व्ठब् प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए। पार्टी नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

8- अयोध्या दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

घंटों तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल

गांव में पसरा मातम, व्यवस्था पर उठे सवाल

फतेहपुर, बाराबंकी। जरखा गांव से अयोध्या दर्शन को निकले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घंटों तक एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिससे समय पर इलाज न मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया। इंसानियत दिखाते हुए एक राहगीर युवक को अस्पताल तक तो ले गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, जरखा निवासी विकास यादव (22) अपने छह साथियों के साथ अयोध्या भगवान श्रीराम के दर्शन को निकला था। वह बाइक से दोस्त अमन वर्मा के साथ जा रहा था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे अयोध्या हाईवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास डिवाइडर से टकराने के बाद करीब दस मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अमन को मामूली चोटें आईं। साथी ने एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक कोई मदद नहीं पहुंची। इस बीच एक कार सवार युवक को मानवता दिखाते हुए अपने वाहन से जिला अस्पताल फैजाबाद पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। विकास ब्लॉक चौराहे पर स्थित जेपी मोबाइल शॉप पर काम करता था और अपने मृदुल स्वभाव के कारण सबका चहेता था। उसकी अंतिम यात्रा में गांवभर के लोग उमड़ पड़े। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को तोड़कर रख दिया, बल्कि एंबुलेंस सेवा की हालत पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

9- बाल वैज्ञानिक पूजा पाल से मिले राजा रितेश सिंह

धूल रहित थ्रेसर मॉडल से देश का नाम किया रोशन

सम्मानस्वरूप भेंट किया स्मार्टफोन, ओढ़ाई शॉल

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के नेता राजा रितेश कुमार सिंह ने रविवार को तहसील क्षेत्र के डलाई का पुरवा गांव पहुंचकर बाल वैज्ञानिक पूजा पाल से भेंट की। पूजा ने धूल रहित थ्रेसर मशीन का मॉडल बनाकर टोक्यो (जापान) में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर जनपद का नाम रोशन किया है। राजा रितेश सिंह ने पूजा पाल को स्मार्टफोन भेंट कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पूजा की उपलब्धि न केवल परिवार, बल्कि क्षेत्र और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर बच्चा सिंह, डॉ. अजीत सिंह, आदेश जैन, प्रधान सोहन लाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। बताते चलें कि राजा रितेश सिंह के पिता स्व. राजा राजीव कुमार सिंह दरियाबाद विधानसभा से छह बार विधायक व मंत्री रह चुके हैं।

10- सुरसंडा में जल जीवन मिशन बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत

खुदाई के बाद नहीं हुई मरम्मत, कीचड़ और जलभराव से हाल बेहाल
शिकायतों के बाद भी नहीं जगी जिम्मेदारों की नींद

सूरतगंज, बाराबंकी। ग्राम पंचायत सुरसंडा में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद रास्तों की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में रास्तों में कीचड़ और जलभराव से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार पुनीत कुमार सिंह से कई बार शिकायत की, लेकिन हर बार सरकारी प्रक्रिया का हवाला देकर बात टाल दी जाती है। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा कठिनाई हो रही है। फिसलन के कारण रोजाना गिरने की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य सुविधा देना है, न कि परेशानी बढ़ाना। अब सवाल यह है कि मरम्मत की जिम्मेदारी किसकी है, और पास बजट का इस्तेमाल कहां हो रहा है?

11- पुलिस के हत्थे चढ़ा, चलती ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर

बाराबंकी। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाला एक शातिर चोर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। चलती ट्रेन से सामान छीन कर कूदने वाले आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और पीली धातु का लॉकेट बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमेन्द्र कुमार (36) पुत्र मुनेश्वर प्रसाद, निवासी हनुमान मंदिर, अनपरा, थाना अउरी मोड़, जनपद सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसे बंकी रोड रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ आवास क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर भीड़ वाले स्थानों को चुनकर यात्रियों के बैग, मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी करता था और यही उसका मुख्य जीविकोपार्जन का साधन है।

12- मृतक रमेश की पत्नी को मिली 10 लाख की मदद

मुख्यमंत्री राहत कोष व कृषक दुर्घटना बीमा से मिली आर्थिक सहायता

आवास, पेंशन व अंत्योदय कार्ड के भी दिए निर्देश

कोठी, बाराबंकी। अवसनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सावन सोमवार के दिन करंट व भगदड़ में मारे गए शिवभक्त रमेश रावत (28) की गर्भवती पत्नी ललिता रावत को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से पांच लाख रुपये का चेक पहले ही सीएम राहत कोष से प्रदान किया जा चुका है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत व ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने संयुक्त रूप से कृषक दुर्घटना बीमा योजना से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। विधायक ने बताया कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना, चार हजार रुपये मासिक पालन-पोषण पेंशन, पारिवारिक पेंशन व अंत्योदय कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, प्रधान पिंटू वर्मा, संतोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष रामतीरथ वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

13- युवती के अपहरण का आरोप

पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

असंद्रा, बाराबंकी। सिद्धौर चौकी क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी से एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पड़ोसी युवक राहुल पुत्र अशोक कुमार सोनी पर बहला-फुसलाकर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। मां के अनुसार, घटना 2 अगस्त की रात की है, जब युवती अचानक लापता हो गई। तलाश के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। आरोप है कि राहुल के साथ उसका साथी हरिकेश भी शामिल है। इंस्पेक्टर असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और तलाश जारी है।

14- दहेज में एसी, बुलेट और कार मांगी, विवाहिता को पीटकर निकाला

पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज, फोटो वायरल करने का भी आरोप

कर्ज लेकर पिता ने की थी शादी, अब अपमान झेलना पड़ रहाः पीड़िता

बाराबंकी। दहेज में एयर कंडीशनर, बुलेट मोटरसाइकिल और कार की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। नईबस्ती निवासी हुसना बानो पुत्री मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि उसका निकाह 22 अप्रैल 2025 को मोहम्मद ईसा निवासी सौरंगा थाना मोहम्मदपुर खाला के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था।

शादी में पिता ने अपनी हैसियत अनुसार पल्सर बाइक, जेवर और अन्य सामान दिया था, लेकिन शादी के बाद पति मोहम्मद ईसा और ससुर मोहम्मद हासिम ने और अधिक दहेज की मांग करते हुए ताने देने शुरू कर दिए। पीड़िता का कहना है कि 16 जून को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। आरोप है कि पति अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। हुसना ने यह भी बताया कि शादी के समय मोहम्मद ईसा के विदेश (कुवैत) में काम करने की बात कही गई थी, जो झूठ निकली। नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

15- प्रधानाचार्या पर छात्र की पिटाई का आरोप

अभिभावक ने थाने में दी तहरीर, मेडिकल जांच की मांग

छात्र बोला- नाम काटने की धमकी देते हुए दी गई गालियां

रामनगर, बाराबंकी। कंपोजिट विद्यालय बिंदोरा परसपुर में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र की प्रधानाचार्या द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। बृजेश कुमार त्रिवेदी निवासी बिंदोरा परसपुर ने बताया कि उनका बेटा सचिन त्रिवेदी विद्यालय में पढ़ता है। दो अगस्त को प्रधानाचार्या सुधा (निवासी लोधौरा) ने बिना किसी गलती के उसे डंडे से पीटा और गालियां दीं। आरोप है कि प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि तुम्हारा नाम स्कूल से काट देंगे। बृजेश ने बताया कि उनका बड़ा बेटा आशुतोष, जो कक्षा 8 में पढ़ता है, उसे भी पहले इसी तरह पीटा जा चुका है। कई अन्य बच्चों के साथ भी ऐसा हो चुका है, लेकिन कोई डर के कारण कुछ नहीं कहता। अभिभावक का आरोप है कि प्रधानाचार्या 28 वर्षों से इसी स्कूल में कार्यरत हैं और ऊंची पहुंच के चलते बच्चों और अभिभावकों पर रौब गांठती हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बेटे का मेडिकल परीक्षण कराने और प्रधानाचार्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

16- फिर जर्जर हुआ जौनपुर शाखा पुल, हादसे का खतरा

बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव, ग्रामीणों ने जताई चिंता

समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो फिर ढह सकता है पुल

हैदरगढ़, बाराबंकी। बांदा-बहराइच मार्ग पर पोखरा चीनी मिल के पास जौनपुर शाखा नहर पर बना पुल एक बार फिर बदहाली की कगार पर पहुंच गया है। पुल पर बने गहरे गड्ढों में पानी भर गया है। दिन-रात गुजरने वाले भारी वाहन हादसे की आशंका बढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल पहले भी डैमेज हो चुका है, जिससे करीब एक साल तक यातायात ठप रहा था। मरम्मत के बाद फिर वही हालात बन गए हैं। गांव निवासी सुरेंद्र वर्मा और शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नया पुल पुराने पुल की तुलना में नीचे बनाया गया है। अब डामर डालने पर वह टिक नहीं पाता और गड्ढों में तब्दील हो जाता है। शारदा सहायक खंड-28 के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार ने कहा कि पुल की जानकारी मिली है, जल्द ही मरम्मत के लिए कर्मचारियों को भेजा जाएगा।

17- बरसात के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला आयोजित

कम रही मरीजों की संख्या, सर्दी-जुकाम-बुखार के मरीज अधिक

दवा वितरण के साथ चिकित्सकों ने दी मौसमी बीमारियों से बचाव की सलाह

हैदरगढ़, बाराबंकी। त्रिवेदीगंज सीएचसी के तहत आने वाले सभी पीएचसी केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। लगातार बारिश के चलते मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। कोरियानी पीएचसी पर मात्र 18 मरीज पहुंचे। चिकित्सक डॉ. बैशाली ने बताया कि अधिकांश मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और चर्म रोग से पीड़ित थे। सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं और मौसम जनित बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए।

18- घाघरा नदी ने पार किया खतरे का निशान, बाढ़ का खतरा गहराया

तराई के गांवों में शुरू हुआ कटान, प्रशासन सतर्क

नेपाल से छोड़ा गया पानी पहुंचा सरयू सीमा

रामनगर, बाराबंकी। घाघरा (सरयू) नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर चुका है। रविवार शाम छह बजे एल्गिन ब्रिज (संजय सेतु) पर जल आयोग के कर्मचारी पवन कुमार ने नदी का जलस्तर 106.080 मीटर दर्ज किया, जो डेंजर लेवल से एक सेंटीमीटर ऊपर है। नदी हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से चढ़ रही है। हाल ही में नेपाल स्थित गिरजा और बनबसा बैराज से छोड़े गए करीब 2.63 लाख क्यूसेक पानी का असर अब सरयू नदी के बाराबंकी क्षेत्र में दिखने लगा है।

लगातार बारिश के चलते नदी का दबाव भी बढ़ गया है, जिससे तपेसिपाह, दुर्गापुर, सिसौंडा, लहड़रा, मढ़ना, केसियापुर और लोहटी जई जैसे तराई के गांवों में कटान की शुरुआत हो गई है। ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए निगरानी बढ़ा दी है। गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है और बाढ़ राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article