प्रतापगढ़: अंबेडकर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय (congress office) में पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जयंती समारोह श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. त्रिपाठी ने पंडित उपाध्याय के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर संविधान सभा के सदस्य, सांसद और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तक की उनकी यात्रा ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रही है।
उन्होंने बताया कि पंडित जी ने प्रतापगढ़ जिले में दो दर्जन से अधिक डिग्री कॉलेजों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी। आज उन्हीं के प्रयासों की बदौलत प्रतापगढ़ की पहचान पूरे देश में एक शैक्षिक केंद्र के रूप में होती है। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया और “पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय अमर रहें” के नारे लगाए।