25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

दिल्ली ने देहरादून संभाग को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर किया कब्जा

Must read

– पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

लखनऊ: PM Shri Kendriya Vidyalaya ए.एम.सी. लखनऊ में आयोजित 54वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग-17) का समापन समारोह सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यालय से क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी एच.एस. कुश्वाहा ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

समारोह की शुरुआत स्काउट और गाइड छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। विद्यालय की ओर से अतिथियों को हरित पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में सभी आगंतुकों और प्रतिभागी टीमों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह गीत, योग प्रदर्शन और समूह नृत्य ने दर्शकों को खूब सराहा। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय की व्यवस्था की प्रशंसा की। खिलाड़ियों और अनुरक्षकों द्वारा साझा किए गए अनुभवों ने समारोह को जीवंत बना दिया।

फाइनल मुकाबले में दिल्ली संभाग ने देहरादून संभाग को पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि देहरादून उपविजेता रही। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में बंगलुरु संभाग ने जयपुर को हराकर स्थान सुनिश्चित किया। समारोह में सभी 15 संभागों से आए खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार ने विजेता टीमों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं विशिष्ट अतिथि श्री कुश्वाहा ने आयोजन की सराहना करते हुए विद्यालय की मेजबानी की प्रशंसा की।

ध्वजावतरण और राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपप्राचार्य सनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती त्रिपाठी पाण्डेय और गार्गी सिंह ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article