लखनऊ: राष्ट्रीय लोक दल के (RLD) प्रदेश अध्यक्ष (व्यापार) रोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ‘अंबेडकर तीर्थ-स्थल यात्रा योजना’ प्रारंभ करने का अनुरोध किया है।
जयंत चौधरी ने अपने पत्र में प्रस्तावित किया है कि इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के नागरिकों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा कराई जाए। इस यात्रा का उद्देश्य बाबा साहब के विचारों और संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।
आरएलडी का मानना है कि यह पहल सामाजिक न्याय, समरसता और संविधान की मूल भावना को जन-आंदोलन में परिवर्तित करने का माध्यम बनेगी। रोहित अग्रवाल ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश से इस योजना की शुरुआत होती है, तो यह पूरे देश के लिए एक मिसाल बन सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि पंचतीर्थों में महू (जन्मस्थान), नागपुर (दीक्षा भूमि), दिल्ली (परिनिर्वाण स्थल), मुंबई (चैत्यभूमि) और लंदन (अध्ययन स्थल) शामिल हैं। इस यात्रा के जरिए युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को बाबा साहब के संघर्ष, विचारधारा और योगदान से परिचित कराने का उद्देश्य रखा गया है। आरएलडी ने राज्य सरकार से इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र स्वीकृति देने की अपील की है ताकि बाबा साहब के आदर्शों को व्यापक जनसमर्थन मिल सके।