25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

ड्रोन उड़ाने वालो हो जाओ सावधान! सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Must read

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से रात को ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आ रही है और ड्रोन (dron) की गतिविधियों को देखते ही गांवों में अफवाहें फैल जाती है। अफवाहें फैलने की वजह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती दिखाई है। ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सीएम योगी (CM Yogi) ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि बिना इजाजत ड्रोन उड़ाना अब पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। अगर बिना इजाजत ड्रोन उड़ाया तो गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत कार्रवाई होगी।

कई जिलों से रात के समय ड्रोन उड़ने की खबरें सामने आने के बाद सीएम योगी ने ड्रोन के माध्यम से दहशत फैलाने और उससे गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों पर गैंगस्टर एक्ट और NSA के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। यूपी में बिना इजाजत ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंध कर दिया गया है। नियमों को न मानने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ऐसे में सीएम योगी ने प्रमुख सचिव और डीजीपी को हर जिले में ड्रोन संचालन की समीक्षा करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने ड्रोन उड़ाने को लेकर अफवाह फैलाने या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालो से सरकार सख्ती से निपटेगी।

यूपी के कई जिलों में पिछले कई दिनों से रात को ड्रोन उड़ने के कई वीडियो भी सामने आए हैं। ऐसे में लोगों की शिकायत पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया हैं। अगर कोई भी बिना परमिशन ड्रोन उड़ाता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article