आज छत्रपति शिवाजी सेना के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंह पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मानपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात छत्रपति शिवाजी सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थानाक्षेत्र के शिवाजी नगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार—निशा कटियार पत्नी स्व. उमेश उमेश चंद्र कटियार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
कार्यकर्ताओं ने परिजनों से बातचीत की और न्याय की मांग को लेकर साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इसके बाद सेना का काफिला कन्नौज जिले के इंदरगढ़ पहुँचा, जहाँ प्रदेश अध्यक्ष मान्यवर आलोक कटियार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
विजय सिंह उर्फ आलोक – प्रदेश अध्यक्ष
सोनू – उमर्दा खंड प्रभारी
विजय कुमार – खंड संयोजक
सोनू राजपूत – तिर्वा तहसील अध्यक्ष
सौरभ – तहसील संयोजक
गुड्डू यादव – संगठन मंत्री
इसके पश्चात काफिला अनुज कुमार की अध्यक्षता में जयसिंहपुर पहुँचा, जहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।
सभी स्थानों पर हुई बैठकों में जय भवानी जय शिवाज के नारे लगाए गए और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे अपने धर्म, समाज और अन्याय के खिलाफ मिलकर आवाज़ उठाएंगे और लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
बैठक में छत्रपति शिवाजी सेना संस्थापक सदस्य बाबा राधेश्याम पटेल, जिला अध्यक्ष सत्यम पटेल, सौरभ कनौजिया ब्लाक प्रमुख रजोल मराठा प्रांजुल जिला संयोजक हर्ष पटेल प्रदीप कटियारआदि कार्यकर्ता शामिल रहे!