भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बस चलाने की की थी मांग
फर्रुखाबाद: भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग पर रोडवेज विभाग ने रोडवेज विभाग ने टाउन हॉल से चिलसरा (Chilsara) होते हुए Shamshad तक के लिए बस सेवा (Bus service) का शुभारंभ रविवार को कर दिया यह बस फिलहाल और शमशाबाद तक जाया करेगी इसके बाद बदायूं तक इसके बढ़ाए जाने की संभावना है। विगत 26 जुलाईक्षको भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा फर्रुखाबाद रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन देकर फर्रुखाबाद में टाउन हॉल से चिलसरा रोड होते हुए शमशाबाद और बदायूं तक जाने के लिए बस प्रतिदिन चलाए जाने की मांग की गई थी।
उस पर अमल करते हुए फर्रुखाबाद रोडवेज विभाग द्वारा एक बस चिलसरा से होते हुए शमशाबाद तक चलाने की स्वीकृति दे दी गई । उसी कड़ी में टाउन हॉल से चिलसरा होते हुए शमशाबाद तक एक बस को रविवार को रवाना किया गया।इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा चिलसरा में बस के चालक और परिचालक का स्वागत और अभिनंदन फूल माला पहनाकर किया गया तथा वहां उपस्थित ग्राम वासियों ,संगठन के लोगों में और रोडवेज कर्मचारियों में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।
चालक यादराम लोधी और परिचालक अभय मिश्रा का स्वागत व अभिनंदन संगठन की तरफ से किया गया। इस अवसर पर संगठन की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला चेयरमैन सुभाष अग्रवाल ,जिला महामंत्री आनंद मोहन वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव पुरवार, महिला जिला उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ,महिला जिला संगठन मंत्री श्रीमती श्रद्धा दुबे, महिला जिला महामंत्री एडवोकेट श्रीमती अर्चना द्विवेदी ,नगर मंत्री श्री कल्लू गुप्ता ,नगर मंत्री नीरज गुप्ता, ग्राम प्रधान श्री राम लड़ईते , मुकेश बाथम , संजय तथा निकटवर्ती कई ग्राम वासी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्य से यहां के स्थानीय ग्राम वासियों और किसानों को आवागमन में सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में चिलसरा में पौधा रोपण कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।