25 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग को मिलेगा नया जोश, 1,494 युवाओं को सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र

Must read

1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के दूरसंचार विभाग (Telecommunication Department) में तकनीकी दक्षता और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में 1,494 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इनमें 1,374 सहायक परिचालक (Assistant Operators) और 120 कर्मशाला कर्मचारी (Workshop Staff) शामिल हैं। यह नियुक्तियां दूरसंचार विभाग की आधुनिक आवश्यकताओं और तकनीकी संसाधनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देंगे और पुलिस विभाग में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सफलता को रेखांकित करेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि प्रशिक्षित युवाओं की नियुक्ति से दूरसंचार विभाग की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में तकनीकी स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से पूर्ण किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर उन्हें विभागीय कार्यों के लिए पूर्णतः तैयार किया गया है।

यह भर्ती अभियान राज्य में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, साइबर सुरक्षा एवं इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम को बेहतर करने के उद्देश्य से किया गया है। इससे न केवल दूरसंचार प्रणाली सशक्त होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, भर्ती बोर्ड के पदाधिकारी और चयनित युवाओं के परिजन भी मौजूद रहेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article