जहानगंज: थाना क्षेत्र के गांव महरुपुर खार की निवासी माया देवी पत्नी धर्मेंद्र पर आज सुबह उस समय बंदरों ने हमला (Monkey attacked) कर दिया जब वह घर के बाहर काम कर रही थीं। हमले में माया देवी की गर्दन (woman neck) पर बंदर ने काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहानगंज पहुंचे, जहां आरोग्य मेला के दौरान मौजूद फार्मासिस्ट विमलेश पाल ने उन्हें तत्काल एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया और प्राथमिक उपचार दिया।गांव में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। लोगों ने प्रशासन से बंदरों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने और वन विभाग की सक्रियता की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके।


