शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम साधौ सराय मेंट्रैक्टर में लगे मोबाइल चार्जर को निकालने के विरोध पर एक ट्रैक्टर चालक (Tractor driver) से लात-घूंसे और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की गई। मारपीट में चार लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी गई है।
ग्राम साधौ सराय निवासी भवानी सिंह पुत्र आश्रम सिंह पेशे से ट्रैक्टर चालक हैं। भवानी सिंह ने शमशाबाद थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दो दिन पूर्व जब वह खेत की जुताई कर रहे थे, तभी विवेक कुमार एवं सचिन पुत्र राजबीर निवासी समोचीपुर चितार ट्रैक्टर में चढ़कर मोबाइल चार्जर निकाल ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
शिकायती पत्र के अनुसार, शनिवार को जब चार्जर की वापसी की पुनः मांग की गई, तो विवेक और सचिन आगबबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे एवं लाठियों से पीटने लगे। इस दौरान सुरजीत पुत्र तेजराम एवं अरविंद पुत्र राजवीर (निवासी समोचीपुर चितार) भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी पीड़ित पर हमला कर दिया।
पीड़ित भवानी सिंह ने आरोप लगाया कि चारों आरोपियों ने मिलकर उसे बुरी तरह मारा-पीटा और कहा कि यदि आगे से चार्जर या किसी चीज की मांग की, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित ने घटना के संबंध में थाना शमशाबाद में चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।