रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की के होटल श्रीनिवास में सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने होटल श्रीनिवास में छापेमारी करके एक बड़े सेक्स रैकेट (sex racket) का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान मौके से 8 युवतियां और 5 युवक, जिनमें होटल मैनेजर भी शामिल है, इन सभी को हिरासत (arrested) में लिया गया है। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
खबरों के मुताबिक, सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार को होटल श्रीनिवास में छापेमारी मार कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले। टीम द्वारा होटल की घेराबंदी करते हुए सभी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। बताया गया है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था, यहां युवकों को लड़कियां और कमरा उपलब्ध करवाया जाता था और ग्राहकों की डिमांड पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने होटल श्रीनिवास की चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालात में मिले। बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। होटल से आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवकों में होटल का प्रबंधक भी शामिल है, हिरासत में लिए युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है।