कमालगंज: शनिवार को ब्लॉक स्थित कार्यालय में पंचायत सहायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की ‘वन फैमिली वन आईडी’ (One Family One ID) प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद्र शर्मा ने की, वहीं एडीओ पंचायत विनय चौहान भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने सभी पंचायत सहायकों को दिव्यांगजन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन तथा मनरेगा जॉबकार्ड धारकों की फैमिली आईडी तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए। जॉबकार्डधारकों की आईडी बनाने की जिम्मेदारी विशेष रूप से रोजगार सेवकों को सौंपी गई है। सबसे अधिक संख्या में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की आईडी तैयार की जानी है।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने अवशेष लाभार्थियों की सूची भी पंचायत सहायकों को उपलब्ध कराई, जिससे कार्य में तेजी लाई जा सके।बैठक में स्थान की कमी के कारण कई पंचायत सहायकों को खड़े रहकर ही प्रतिभाग करना पड़ा। बैठक में विजय राठौर एवं शिवओम सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सभी पात्र लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया जा सके।